
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित निज़ामपुर बाईपास ke पास एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में कक्षा 4 तक के विद्यार्थियों का ड्राइंग (कला) प्रतियोगिता एवं कक्षा पांच से आठ तक के विद्यार्थियों का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को निखारना तथा उनके भीतर छिपी कला को मंच प्रदान करना था।
प्रतियोगिता में प्राइमरी एवं जूनियर कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रंगों के माध्यम से अपनी कल्पनाशक्ति को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया। विद्यालय की डायरेक्टर जय श्री सिंह तोमर ने कहा “कला एवं सामान्य ज्ञान जैसी गतिविधियां बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इससे न केवल कला निखरती है बल्कि बच्चों के तार्किक सोच, आत्मविश्वास एवं प्रतिस्पर्धा की भावना भी बढ़ती है।” बच्चों द्वारा बनाए गए चित्र अत्यंत आकर्षक, भावपूर्ण एवं संदेशपूर्ण रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।
प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक, आनंददायक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं का पूर्ण योगदान रहा।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com

























