
रामलीला मैदान से लेकर रेलवे फाटक तक 30.50 लाख से बनेगा नाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रामलीला मैदान से लेकर रेलवे फाटक तक नाले का निर्माण कराया जाएगा। गढ़मुक्तेश्वर में ग्रामीण मार्गों की मरम्मत व अन्य कार्य होंगे। इसके साथ सड़क सुरक्षा के लिए भी के कार्य अलग से कराए जाएंगे।
हापुड़ की दिल्ली रोड पर लोक निर्माण विभाग वित्तीय वर्ष 2025-26 में 30.50 लाख रुपए से रामलीला मैदान के गेट संख्या एक से रेलवे फाटक तक आरसीसी नाले का निर्माण करेगा जिससे जल निकासी की समस्या का समाधान होगा। इसके साथ ही 15 लाख से गढ़मुक्तेश्वर में ग्रामीण मार्गों की मरम्मत होगी। इसके साथ ही हापुड़ ब्लॉक में 4.50 लाख और सिंभावली ब्लॉक में 4.50 लाख से सड़क सुरक्षा कार्यों के अंतर्गत स्पीड ब्रेकर आदि कार्य कराए जाएंगे।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867



























