कर्ज के कारण आत्महत्या करने वाले पीड़ित परिवार से मिला सपा का एक प्रतिनिधिमंडल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना कपूरपुर के गांव सपनावत में एक फाइनेंस कम्पनी से लिए गए तीन लाख रूपए का कर्ज न चुका पाने तथा वसूली एजेंट की प्रताडना से तंग आकर परिवार के मुखिया सहित तीन सदस्यो द्वारा की गई आत्महत्या करने पर सपा के एक प्रतिनिधिमंडल से शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिला और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र जाखड़, जिला उपाध्यक्ष तोमर और जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, नगर अध्यक्ष हापुड़ हसीन चौधरी, सपा नेता बिलाल कुरैशी का एक प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। बता दे कि सपनावत में कर्ज न चुकाने पर एक ही ठाकुर परिवार के तीन सदस्यों ने एक प्राइवेट बैंक के उत्पीड़न से तंग आकर मात-पिता व बेटी ने कीटनाशक खाकर के अपने प्राण त्याग दिए।सपा ने मांग की है कि दोषी को कड़ा दंड दिया जाए। और प्रशासन पीड़ित परिवार की मदद करे।समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पूरे मामले से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत कराएगा।