हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन संघर्ष (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर के आवास पर एक किसान पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के किसान भी पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर ने कहा कि सिंभावली शुगर मिल द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके कारण किसानों में आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द गन्ना भुगतान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन संघर्ष (अराजनैतिक) एक बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। 2.आवारा पशुओं का आतंक लगातार जारी है जबकि संगठन द्वारा लगातार प्रशासन को अवगत कराया जाता है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।
3.बिजली की समस्या बिजली विभाग का लगातार किसानों पर अत्याचार करता है। गढ़मुक्तेश्वर जई किसान को ऑफिस के 10 चक्कर कटवाने के बाद भी किसान का काम बिना पैसे के नहीं करते है। जई के खिलाफ उचित करवाई हो।
4.सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे है जब भी किसान अपनी गन्ने भरी ट्रॉली लेकर जाते है तो बड़े बड़े गड्ढे होने कारण सड़क दुर्घटना होती है। जल्द उचित समाधान हो अगर जल्दी सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन संघर्ष (अराजनैतिक) जिला मुख्यालय हापुड़ का घेराव कर एक बड़ा आंदोलन करेगी। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मनोज अधाना युवा प्रदेश अध्यक्ष नितेश पंडित छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौहान युवा राष्ट्रीय महासचिव रितिक प्रधान अनीस अल्वी अनुज रावत आदि लोग मौजूद रहे।
धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011
