
हापुड़, सीमन / अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के छावनी के पेट्रोल पंप के पास कटार सिंह के मकान के सामने एक वृक्ष सूखा और जर्जर हालत में था। इसके बाद किसान ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की। शिकायत के पश्चात तुरंत समस्या का समाधान कराया गया। इसके बाद विभाग को आदेश दिए गए और पेड़ हटवाया गया। इस दौरान वनकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि यह पेड़ जर्जर हालत में था जो सूख चुका था जिसके गिरने का खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में मकान मालिक ने सुरक्षा की दृष्टि से पेड़ को हटवाने की मांग की। किसान ने जिलाधिकारी के समक्ष यह मुद्दा उठाया तो जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराई। इसके पश्चात तुरंत पेड़ को हटाया गया। इस दौरान वन दरोगा गौरव कुमार गर्ग, वनकर्मी रवि कुमार, भरत आदि उपस्थित रहे।


























