
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक मुनीम से दिनदहाड़े 85 लाख रुपए लूट कर बाइक सवार दो बदमाश फरार हो गए। लूट की सूचना पर पिलखुवा पुलिस में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर पिलखुवा क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस पीड़ित मुनीम से पूछताछ कर रही है। 85 लाख रुपए की लूट बताई जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।
मामला सोमवार की दोपहर का है जब दादरी के खल चूरी व्यापारी गोपाल जी का मुनीम अजय पाल सिंह हापुड़ के दो व्यापारियों से करीब 85 लाख रुपए की उगाही कर बाइक पर व्यापारी के नवयुग मार्किट स्थित कार्यालय पर जा रहा था। मुनीम जैसे ही पिलखुवा के लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर पहुंचे तो फ्लाईओवर के पास मुनीम की बाइक को बाइक सवार दो बदमाशों ने धक्का मार कर गिरा दिया और नोटों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि लूट के सम्बंध में पुलिस मुनीम से पूछताछ की जा रही है और पुलिस टीमें गठित कर बदमाशों को खोजा जा रहा है साथ ही सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
शादी को रॉयल, लग्जरी लुक देने के लिए विंटेज कार, डीजे ऑन व्हील बुक करें: 9761895786

























