एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रसव पीड़ा होने के कारण एक महिला ने एक बच्चे को एम्बुलेंस में ही कन्या को जन्म दिया। बच्चा व जच्चा दोनों ही स्वस्थ्य है।
शनिवार की सुबह को गर्भवती महिला ने बहादुरगढ़ से 102 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर बताया कि रुबीना को तेज प्रसव पीड़ा हो रही है और तत्काल एंबुलेंस की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग की 102 सेवा की एंबुलेंस संख्या पांच मिनट में पहुंच गई। महिला को ईएमटी संजीव और आशा वर्कर की मदद से एंबुलेंस में शिफ्ट किया और गढ़मुक्तेश्वर सीएचसी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में अल्लाबख्शपुर रेलवे फाटक बंद होने से एंबुलेंस रुक गई। महिला की हालत गंभीर थी और समय कम था, ऐसे में ईएमटी संजीव ने हिम्मत दिखाते हुए एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव करवाया। महिला ने एक स्वस्थ्य कन्या को जन्म दिया। मां-बेटी दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
