
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौष माह पूर्णिमा व मकर संक्रांति पर दोहरा लाभ उठाने तथा गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं से दान लेने वाले भिखारी बड़ी तादाद में बृजघाट पहुंच गए है। बृजघाट के बाजारों, स्टेशन, धर्मशालाओं के ईर्द-गिर्द तथा गंगा घाटों पर भिखारी झुंड के रुप में दिखाई दे रहे है, जिनमें महिलाएं, पुरुष, बालक-बालिकाएं शामिल है।
बृजघाट, जनपद हापुड़ का पौराणिक तीर्थस्थल है, जिसकी मान्यता चिरकाल से चली आ रही है। बृजघाट गंगा तट पर स्नान हेतु उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व पंजाब आदि से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान हेतु हर पर्व पर आते है और स्नान, ध्यान के बाद दान करते है। इसी दिन को लेने के लिए बृजघाट पर भिखारियों का जमघट लगता है।
लूट-खसौट करते है भिखारीः
यदि बृजघाट पर पिछले दिनों हुई भिखारियों की हरकतों पर नजर डालें तो यह स्पष्ट है कि भिखारी दान के वस्त्र लेने के लिए लूट-खसौट तो करते ही है, साथ मौका पड़ने पर वाहन से सामान भी गायब कर देते है और गंगा घाट से वस्त्र आदि भी ले उड़ते है।
पुलिस रखती है नजरः
श्रद्धालुओं के साथ कोई अनहोनी न होने पाए इसके लिए बृजघाट पुलिस भिखारियों व उठाई गिरों पर कड़ी नजर रखती है फिर श्रद्धालुओं के साथ अनहोनी हो जाती है।
सतर्क रहें श्रद्धालुः
बृजघाट पर सक्रिय असामाजिक तत्वों की हरकतों से बचने का एक ही उपाय है कि श्रद्धालु सतर्क रहें और अपने सामान की स्वयं रक्षा करें। अजनबी से प्रसाद लेकर न खाएं। महंगी वस्तुए जेवर, मोबाइल आदि घर पर ही छोड़ आए।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
