
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अठसैनी फ्लाईओवर के पास गाड़ी और बस की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे में कार सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला रविवार का है जब गढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गांव अठसैनी फ्लाईओवर के पास कार और बस की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में कार सवार पति-पत्नी घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
मेरठ स्वीट्स से बनवाएं स्पेशल भाजी बॉक्स: 9897693627























