
यातायात पुलिस में तैनात सिपाही ने सड़क पर बैठकर किया हंगामा, बकी गालियां
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर एक व्यक्ति ने सड़क पर बैठकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी देर तक हंगामा होता रहा। आसपास मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाला यातायात पुलिस में सिपाही है जिसने बुधवार की रात सड़क पर बैठकर जमकर हंगामा किया और खूब गालियां बकी। यातायात पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात रोहित पांडे ने सड़क पर बैठकर खूब बखेड़ा किया। आप ही सोचिए यदि यह व्यक्ति किसी कार की चपेट में आ जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता? इस तरह सड़क पर हंगामा करना कई सवाल खड़े करता है। मामले में अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
जानकारी के अनुसार रोहित पांडे बुधवार की रात कुछ लोगों के साथ दिल्ली रोड पर पहुंचे। इसी बीच उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। यातायात पुलिस में तैनात सिपाही ने सड़क पर बैठकर खूब हंगामा किया। सिपाही की इस हरकत की वजह से वाहन चालकों को भी काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर बैठा यातायात पुलिसकर्मी टस से मस नहीं हुआ। मौके की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
संतोष कुमार सर्राफ एंड सन लेकर आए हैं ‘अल्ट्रा लाइट वेट ज्वैलरी’ आपके बजट में: 8218841053

























