
सड़क हादसे कै शिकार पुलिस कर्मी के परिवार को एक करोड़ 70 लाख का चैक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना हाफिजपुर पर तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर स्व0 सोनू कुमार की गत 10 अगस्त –2025 सड़क दुर्घटना में दुख:द मृत्यु हो गई। इसके के पश्चात बैंक ऑफ बड़ौदा से विशेष एमओयू के तहत मिलने वाली सहायता राशि के संबंध में हापुड़ पुलिस द्वारा पत्राचार करने के उपरान्त प्राप्त 01 करोड़ 70 लाख की सहायता राशि के चैक को पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने सोमवार को स्व कम्प्यूटर ऑपरेटर सोनू कुमार के परिजनों को सौपा।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























