हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव नवादा के किसान के साथ धनपुरा जाते समय हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस पहले मामले को संदिग्ध बता रही थी लेकिन ग्रामीणों के हंगामा के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी श्योपाल सिंह का कहना है कि किसान समरजीत उर्फ सुमित की तहरीर के आधार पर पप्पू, जुगनू, अमित निवासी धनपुरा और सोनू निवासी लोदीपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ज्ञात हो कि नवादा निवासी निवासी किसान सुमित ने सोमवार की दोपहर पास के ही धनपुरा गांव से एक भैंसा खरीदा था। खरीदारी के दौरान कुछ रुपए कम रह गए थे जिसके बाद वह घर जाकर शाम करीब 4:00 बजे बाइक से 40 हजार रुपए लेकर जा रहा था। नहर पटरी के नवादा पुल के पास पहुंचने पर सामने से आए कार और बाइक पर सवार करीब पांच लोगों ने बाइक में टक्कर मार कर उसे रोक लाठी-डंडो से बेरहमी से पीटा। इसके बाद आरोपी पीड़ित के 30,000 नकद, बाइक व मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। पीड़ित ने अपहरण का भी आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही थी। पुलिस ने मामले में फिलहाल हंगामा के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731