
फर्जी दस्तावेज से जमीन पर कब्जे का आरोप लगा सात पर मुकदमा दर्ज कराया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में फर्जी दस्तावेज से जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाकर सात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है। जनपद हापुड़ के गांव गोहरा आलमगीरपुर निवासी आदित्य ने बताया कि उसके ताऊ अशोक कुमार व उनके पुत्र अरविंद, अमित, रवि ने उसके पिता की संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करा लिए। उसके दादा की मृत्यु 20 वर्ष पहले हुई थी। दादा का अंतिम संस्कार उसके पिता राजकुमार द्वारा किया गया था। उसके दादा फूल सिंह ने अपने पुत्र अशोक की गलत हरकतों से तंग आकर उनसे समस्त आर्थिक व सामाजिक संबंध खत्म कर दिए थे। आरोप है कि कृषि भूमियों पर अवैध कब्जा करने का विरोध करने पर उसके पिता और ताऊ अशोक, अरविंद, अमित व रवि ने लाठी-डंडों से पीट कर निर्माण हत्या करती थी जिसका मुकदमा बाबूगढ़ थाने में दर्ज हुआ था जो फिलहाल अदालत में विचाराधीन हैं। आरोप है कि लगातार अवैध रूप से भूमि पर कब्जा करने की धमकी देते हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिवाली, भाईदूज व शादी पर बजट में तैयार कराए गिफ्ट हैंपर: 8267052526 या 8882657514






























