
बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी युवक ने पूर्व ग्राम प्रधान और उसके साथियों पर उसे व उसके दोस्त को बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी सुहेल ने बताया कि 19 दिसंबर को उसके गांव के पूर्व प्रधान अयूब के साथ उसकी और उसके साथी हर्षदीप की कहासुनी हो गई थी। इस मामले में पुलिसकर्मी ने उनका चालान कर दिया था। मामले में जमानत कराने के बाद अगले दिन शाम को वह और हर्षदीप काम करने के लिए दिल्ली जाने के लिए निकले। रास्ते में गांव बड़का नगला में अयूब, कलवा निवासी गांव लुहारी और परवेज निवासी गांव बड़का नगला व उनके आधा दर्जन साथियों ने प्रवेज के घर के पास जबरन रोक लिया। दोनों को बंधक बनाकर पिटाई की और गाली गलौज करते हुए जाती-सूचक शब्द का इस्तेमाल किया। आरोपियों ने वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी को रॉयल, लग्जरी लुक देने के लिए विंटेज कार, डीजे ऑन व्हील बुक करें: 9761895786

























