
ट्रैक्टर का बैटरा व 60 किलो शक्कर चोरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ : कोतवाली क्षेत्र के गांव नंगला में सरावा अड्डे के पास एक अज्ञात चोर ने गन्ने के कोल्हू से ट्रैक्टर की बैट्री चुरा ली। इसके बाद उसने पास के दूसरे कोल्हू से 60 किलोग्राम शक्कर से भरा कट्टा भी उठा लिया। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। गांव नंगौला के कोल्हू मालिक ने बताया कि 11 नवंबर की रात चोर ने ट्रैक्टर की बैट्री चुराई। सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद रंग की कैंटर दिखाई दे रही है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264




























