
युवती को बहला-फुसला कर भगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
व्यक्ति ने बताया कि मामला आठ अक्टूबर का है जब उसकी बेटी बिना किसी को बताएं घर से चली गई जिसके बाद उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार मेरठ के किठौर क्षेत्र के सादुल्लापुर बांगर गांव का आयुष उसकी बेटी को शादी की नीयत से बेहला-फुसला कर अपने साथ भगा कर ले गया। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




























