हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में स्थित पुराने देहात थाने के पास बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में घुसकर चाकू के बल पर एक लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में देहात पुलिस ने व्यापारी दीपक गुप्ता निवासी रघुवीरगंज हापुड़ की तहरीर पर गांव मुरादपुर रोड के मौसम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी दुकान में घुसकर रंगदारी मांग रहा था जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मामला कुछ दिन पहले का है जब दीपक गुप्ता अपनी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर बैठा हुआ था। तभी एक व्यक्ति दुकान में घुस आया और चाकू दिखाकर ek लाख रुपए की रंगदारी मांगने लगा। विरोध करने पर मौत के घाट उतारने की धमकी दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।