
ज़मीन बेचने के नाम पर 31 लाख की ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र ke गांव घुंघराला के व्यक्ति से जमीन बेचने के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।
गांव घुंघराला के किरण चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शकरकुई के मोहम्मद यूनुस से हुई थी। उसने पीड़ित को बताया कि उसकी बहन सायरा बेगम, रुखसाना बेगम और शाहीन परवीन के नाम संपत्ति है जिन्हें तीनों बहन बेचना चाहती हैं। पीड़ित ने आरोपियों पर भरोसा कर लिया। इसके बाद 26 दिसंबर 2023 को पीड़ित ने आरोपी की तीनों बहनों से जमीन का इकरारनामा करवाया। जमीन खरीदने के लिए पीड़ित ने चारों आरोपियों को 31 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। एक साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी आरोपियों ने ना तो बैनामा किया और ना ही रुपए वापस किए। आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हापुड़ देहात के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि एसपी के आदेश पर मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
























