हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मोरपुर में युवक पर लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव मोरपुर निवासी विकास ने बताया कि 27 नवंबर की सुबह लगभग 6:00 बजे उसका भाई कपिल कुमार घर से ट्रैक्टर लेकर खेत पर गन्ने की छिलाई करने के लिए जा रहा था। गांव मोरपुर शाब्दीपुर मार्ग पर पहुंचने पर रजनेश निवासी गांव हरसिंहपुर, गुरुवचन निवासी नवादा व दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके भाई को रोक लिया और लोहे की रोड व लाठी-डंडों से जमकर हमला किया जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दो नामजद व दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
