
हापुड़ की बेटी को बुलंदशहर के ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर मुकद्दमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की एक बेटी को बुलंदशहर में उसकी ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करना, मारपीट करना, व गर्भपात कराने तथा जान से मारने के प्रयास में हापुड़ देहात थाने में पुलिस अधीक्षक हापुड़ के आदेश पर मुकद्दमा दर्ज किया गया है। आरोपी बुलंदशहर के एक बड़े डेरी उद्योग का मालिक है।
हापुड़ के व्यापारी नेता व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय गर्ग की बेटी शैफाली गर्ग का विवाह 28 जून 2021 को रामपुर के रिसोर्ट फार्म में बुलंदशहर के डेरी मालिक ब्रजमोहन अग्रवाल के बेटे सूर्याश अग्रवाल के साथ सम्पन्न हुई थी। इस विवाह में हापुड़ व्यापारी व शैफाली के पिता ने करीब चार करोड़ 20 लाख रुपए खर्च किए थे। आरोप है कि शैफाली के ससुरालिए दहेज को लेकर शैफाली को प्रताड़ित करते थे। शादी के बाद शैफाली ने एक बेटी को जन्म दिया जो अब तीन वर्ष की है। शैफाली बेटी के भविष्य को लेकर पूरी तरह चिंतित है। शैफाली गर्ग ने आरोप लगाया है कि उसे कई बार जान से मारने की कोशिश की गई और उसके पेट पर लात मार कर दो माह का गर्भ गिरा दिया।
हापुड़ के व्यवसायी संजय गर्ग की तहरीर पर हापुड़ जनपद के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह के आदेश पर थाना हापुड़ देहात में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पुलिस रिपोर्ट में शैफाली के पति सूर्याश अग्रवाल, ससुर ब्रजमोहन अग्रवाल, सास मिनाक्षी अग्रवाल, ननद नेहा अग्रवाल, पलक गर्ग व पंखुरी शेखर को नामजद किया गया है।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com























