
ट्रक में घुसी गाड़ी, एक महिला घायल
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की तड़के एक गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के करावल नगर के रहने वाले आशीष कुमार अपने परिवार के साथ टाटा पंच गाड़ी से बरेली से पिलखुवा लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी सरस्वती अस्पताल के पास पहुंची तो कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी ज्यादा प्रभावित थी। ऐसे में सड़क किनारे खड़े ट्रक से गाड़ी की भीषण भिड़ंत हो गई। इस दौरान चीख पुकार मच गई। गाड़ी में बैठी आशीष की बहन रेणु रानी पत्नी मनोज निवासी दिनेश नगर पिलखुवा गंभीर से घायल हो गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CCTV कैमरे व जीपीएस ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: 8126293996
























