
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना चौपला पर शुक्रवार को बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया और हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया।
मामला शुक्रवार का है जब यात्रियों से भरी एक बस जैसे ही गढ़ के स्याना पर पहुंची तो ट्रक से भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने राहगीरों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483

























