Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़अटल गौरव पार्क में हुआ बड़ा कारनामा

अटल गौरव पार्क में हुआ बड़ा कारनामा










अटल गौरव पार्क में हुआ बड़ा कारनामा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ की अजीबोगरीब कार्यप्रणाली की हापुड़ के जन-जन की जुबान पर चर्चा है, क्योंकि लोगों को नगर में विकास कार्य दिखाई नहीं दे रहे है। हापुड़ की सफाई व्यवस्था तो पूरी तरह चरमरा गई। सफाई को लेकर बोर्ड बैठक में भी हंगामा हो चुका है। अब एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसे जानकर हर कोई अच्मभे में रह जाएगा।

नगर पालिका परिषद हापुड़ में जब भाजपा सरकार थी, उस समय हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित अस्पताल को ध्वस्त करके अटल गौरव पार्क का निर्माण किया गया था। पार्क के निर्माण व सौंदर्यकरण पर परिषद ने करोड़ों रुपए खर्च किए थे और साथ ही पेयजल आपूर्ति के लिए 22 सौ किलो लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी का भी निर्माण किया गया।

अटल गौरव पार्क के निर्माण को मुश्किल से अभी तीन वर्ष भी पूरे नहीं हुए है कि नगर पालिका परिषद हापुड़ में सत्तासीन बहुजन समाज पार्टी ने एक ऐसा करिश्मा कर दिखाया है जिसे देखकर व सुनकर हर कोई दांतो तले अंगूली दबा रहा है क्योंकि इस कार्य से एक बड़े भ्रष्टाचार की बू आ रही है। अटल गौरव पार्क में पानी की टंकी के पास लगा एक शिलान्यास पत्थर परिषद के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है। इस शिलान्यास पत्थर पर अंकित है कि वार्ड न0-20 अटल गौरव पार्क में 22 सौ किलो लीटर की टंकी सफाई/मरम्मत कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, विधायक विजयपाल आढ़ती, सासंद अरुण गोविल व चेयरमैन पुष्पा देवी की गरिमामयी उपस्थिति में संयुक्त रुप से सम्पन्न हुआ।

शिलान्यास पत्थर पर शिलान्यास दिनांक भी अंकित नहीं है और समझा जाता है कि शिलान्यास पत्थर पर जिन नेताओं के नाम अंकित है, उन्हें भी शिलान्यास की जानकारी नहीं होगी। पानी की टंकी की मरम्मत व सफाई पर लगभग 24 लाख रुपए खर्च करना दर्शाया गया है।

नागरिकों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर परिषद के करीब 24 लाख रुपए खर्च करने तथा प्रतिनिधियों के नाम शिलान्यास पत्थर पर अंकित करने की जांच की मांग की है।

ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!