सब्जी मंडी में नोटों से भरा थैला गायब
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर सब्जी मंडी में एक व्यापारी का नोटों से भरा थैला कोई ले उड़ा। थैले में करीब डेढ़ लाख रुपए थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से थैला खोजने में लगी है।
गढ़मुक्तेश्वर के मौहल्ला तारगली के राकेश बंसल सब्जी आढ़ती है और उनका प्रतिष्ठान उप कृषि मंडी में है। शनिवार की सुबह वह डेढ़ लाख रुपए एक थैले में लेकर स्कूटी पर घर से दुकान पर पहुंचे। उन्हें नोटों का भुगतान सब्जी किसानों को करना था। सब्जी व्यापारी राकेश बंसल नोटों का थैला गल्ले में रख दिया और सब्जी बेचने में लग गए। व्यापारी भुगतान के लिए थैला लेने आए तो नोटों का थैला गायब पाकर होश उड़ गए।
व्यापारी ने नोटों से भरा थैला गायब होने की सूचना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को दी है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाश तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

