ढाबे पर 12 वर्षीय बच्चा कर रहा था बाल श्रम, संचालक पर हुई कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्रम विभाग व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) के संयुक्त तत्वावधान में बाल श्रम अभियान चलाया गया है। धौलान के एमजी रोड स्थित खिचड़ा में चलाए गए अभियान के दौरान उन्हें एक ढाबे पर बाल श्रम करता हुआ बच्चा मिला। इसे टीम अपने साथ लेकर आई है और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी उषा वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को धौलाना क्षेत्र में एएचटीयू की टीम के साथ एमजी रोड स्थित खिचड़ा गांव तक है। तरफ पहुंचे। वहां झिलमिल मुस्लिम ढाबे पर एक बच्चा बर्तन धोने का कार्य कर रहा था। बाल श्रम देखते ही टीम मौके पर ही रुक गई और बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद उससे पूछताछ की गई। बच्चे ने उसकी उम्र 12 वर्ष बताई। पता चला कि ढाबा संचालक द्वारा उससे बाल श्रम कराया जा रहा था। बच्चे के माता-पिता को बुलाकर उसका विद्यालय में दाखिला कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। ढाबा संचालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
