
10 फीट लंबे अजगर को पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव बासतपुर में 10 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के पश्चात अजगर का रिस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
मामला शनिवार का है जब धौलाना- बासतपुर रोड पर स्थित नाले के पास झाड़ियों में लोगों की नजर 10 फीट लंबे अजगर पर पड़ी। अजगर को देखकर सभी के होश उड़ गए। इसके बाद मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के पश्चात अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
गाय व भैंस के दूध का शुद्ध घी खरीदने के लिए संपर्क करें: 9068607739

























