
नली हुसैनपुर में निकला 10 फीट लंबा विशाल अजगर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर में सोमवार को 10 फीट लंबा विशाल अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति बन गई। उन्होंने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। वहीं सर्प मित्र सत्येंद्र शर्मा को भी मामले की सूचना दी जिसके बाद सूचना पाकर सर्प मित्र सत्येंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के पश्चात ग्रामीणों की सहायता से अजगर का रिस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
मामला सोमवार का है जब गांव नली हुसैनपुर में अचानक 10 फीट लंबा एक विशाल अजगर निकल आया जिसे देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर सर्प मित्र सतेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के पश्चात अजगर का रेस्क्यू कर से सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
“अप्सरा यूनिसेक्स सलून एंड ब्राइडल हाउस” लेकर आए हैं ब्राइड व ग्रूम पैकेज आपके बजट में: 9557809786
























