घर में 10 फीट लम्बा 12 किलो वजनी अजगर निकला

0
109







घर में 10 फीट लम्बा 12 किलो वजनी अजगर निकला

हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अजगर निकलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार अजगर निकल रहे हैं जिसकी वजह से क्षेत्रवासी भी परेशान है। वन विभाग की टीम लगातार अजगर को पड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ रही है। ताजा मामला जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र से सामने आया है जहां बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव गढ़ी में एक 10 फीट लंबा अजगर निकलने से लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर वनकर्मी रवि कुमार भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने 10 फीट लंबे अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। 12 किलोग्राम के अजगर को पकड़ने में पसीने छूट गए। अजगर यहां-वहां रेंगते रहा लेकिन वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here