हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने तार चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया 9 बंडल विद्युत तार, तार काटने के उपकरण और चोरी करने में इस्तेमाल बोलेरो पिकप गाड़ी और अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का तार और ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करके दिल्ली के सीलमपुर में कबाड़ी को बेचते हैं। चोरी के लिए बदमाश आरी, कटर, पांना, रिंच का इस्तेमाल करते हैं। ट्रांसफार्मर को खोलकर उसका तेल चोरी कर कबाड़ी को बेचते हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ में विद्युत तार और उपकरण चोरी के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
दरअसल पुलिस सोमवार को धौलाना कट के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान उसका सामना विद्युत तार चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्यों से हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम नरेंद्र उर्फ मोदी पुत्र राम भूल निवासी मोहल्ला प्रह्लाद नगर पिलखुवा, सहजान उर्फ फैजान पुत्र नसीम निवासी मोहल्ला सद्दीकपुरा पिलखुवा, शाहबुद्दीन उर्फ साबू पुत्र यासीन निवासी सद्दीकपुरा पिलखुवा तथा वारिस पुत्र मेहरबान निवासी अलीपुर थाना खरखौदा है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं जो ग्रामीण इलाकों से बिजली के तार और ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते थे। चोरी को अंजाम देने के बाद आरोपी चुराए गए तार और तेल को कबाड़ी को बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों से 9 बंडल बिजली का तार, बिजली के तार काटने के उपकरण, बोलेरो कार, दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो अवैध चाकू बरामद किए हैं। पुलिस कबाड़ियों की तलाश भी कर रहे है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586