हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने सोमवार को चोरी और ठगी के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिनके कब्जे से पुलिस ने 17,500 रुपए नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाशों का नाम शहजाद पुत्र आजाद निवासी चिट्ठा थाना सलेमपुर जनपद बुलंदशहर तथा मजहर पुत्र बाबू खान निवासी जानी खुर्द थाना खुर्द जनपद मेरठ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहजाद और मेहर के खिलाफ इसी वर्ष हापुड़ कोतवाली पुलिस ने धारा 379 तथा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को प्रीत विहार कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने 17,500 की नकदी भी बरामद की है।