संजय विहार कालोनी में अवैध निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की संजय विहार कालोनी पूरी तरह आवासीय कालोनी है जिसे उत्तर प्रदेश शासन ने उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने एक व्यवस्थित तरीके से बसाया था, अब यह कालोनी आवास के साथ-साथ व्यवसायिक गतिविधियों का केंद्र बन गई है। व्यवसायिक गतिविधियां शासन की अनुमति के बिना संचालित नहीं की जा सकती। संजय विहार कालोनी में अवैध निर्माण भी जारी है। इसे एचपीडीए की अनदेखी कहा जा सकता है।
हापुड़ की संजय विहार कालोनी में कई आवासीय भवनों को गिराकर बहुमंजिले व्यवसायिक भवन बनाए जा रहे हैं जिनके निर्माण के लिए प्रदेश से कोई अनुमति यानि कि नो ओबजेशन सर्टिफिकेट नहीं लिया गया है, पता नहीं एचपीडीए कैसे भवन निर्माण करने दे रहा है। इन भवनों के निर्माण में कालेधन का निवेश हो रहा है और भवन निर्माण में प्रयुक्त निर्माण सामग्री पर जीएसटी भी अदा नहीं किया जा रहा है। व्यवसायिक गतिविधियां होने से यातायात में व्यवधान भी पैदा हो रहा है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
श्री हरमिलाप वैष्णों देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव 1 अप्रैल से