एचपीडीए चौक का नाम सरदार पटेल चौक रखने की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एचपीडीए द्वारा एनएच-9 पर एचपीडीए द्वारा प्रस्तावित गोल चक्कर का नामकरण सरदार पटेल चौक रखने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक शनिवार को एक ज्ञापन दिया। यूनियन के नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी, रविभाटी, राजेंद्र गुर्जर, मूलचंद त्यागी, मोहित कसाना आदि शनिवार को एचपीडीए पहुंचे और मांग के समर्थन में एक ज्ञापन अधिकारी को दिया।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950