उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार ने लिखी विकास की नई गाथा

0
170








उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार ने लिखी विकास की नई गाथा

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने शनिवार को हापुड़ में दावा किया कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने सूबे में हर मोर्चे पर विकास की एक नई गाथा लिखी है जिस कारण विपक्षी बल बौखलाए हुए है और वे अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे है। सांसद ने दावा किया कि वर्ष-2024 में भाजपा भारी बहुमत के साथ विजय पताका फहराएगी और केंद्र में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी।

भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल शनिवार को हापुड़ उत्तर प्रदेश सरकार के 6 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा सरकार उपलब्धियां गिना रहे थे। सांसाद ने दावा किया कि प्रदेश में कानून का राज है। गुंडों और माफियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। लाखों लोगों को बगैर रिश्वत के नौकरियां मिली है। इंफ्रास्टेकर बेहतर होने से निवेश बढ़ा है। विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल, एक्सप्रैस, धार्मिक स्थलों के विकास पर सांसद ने प्रैस वार्ता में विस्तृत रुप से चर्चा की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न् योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र, चाबी, दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल आदि वितरित की गई।

लोकसभा के पूर्व सांसद राहुल गांधी को न्यायालय से मिली दो वर्ष की सजा और लोकसभा की सदस्यता रद्द होने पर सांसद ने कहा कि जो उन्होंने बोया था, वहीं उन्होंने काटा है। अहंकार, राहुल गाधी व उसके परिवार तथा कांग्रेस की समस्या बन गई है। समारोह में हापडु व गढ़ के विधायक विजयपाल व हरेंद्र तेवतिया तथा जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा तथा भाजपाई उपस्थित थे।

किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here