हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला जसरूप नगर निवासी एक व्यक्ति कोरोना की चपेट में आया जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। अब हर दिन करीब 500 लोगों की जांच की जाएगी जिससे शुरुआत में ही इस पर समय रहते काबू पाया जा सके। जनपद हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि जसरूपनगर निवासी एक व्यक्ति जब दिल्ली में सर्जरी कराने पहुंचा तो वहां वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद विभाग अलर्ट हो गया।
आपको बता दें कि विभाग ने हापुड़ में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों की भी सैंपलिंग की। हालांकि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई हैं। अब फिर से सेंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके चलते हर दिन 500 लोगों की जांच की जाएगी। साथ ही एक बार फिर मॉकड्रिल भी कराई जाएगी और व्यवस्थाओं को परखा जाएगा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ लोगों की जांच कराता था जो बढ़कर 500 हो गई है।