हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव अनूपुर डिबाई में उस समय सनसनी मच गई जब एक भतीजे ने अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से पूर्व प्रधान 40 गुलजार अहमद की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी मृतक का 22 वर्षीय भतीजा गुलफाम है। इस दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह व पुलिस फोर्स मौजूद है।
पुलिस मौके पर:
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार की शाम का है जब गांव अनूपुर डिबाई के पूर्व प्रधान गुलजार अहमद पुत्र उम्मेद रोजा खोलने की तैयारी कर रहे थे कि शाम करीब छह बजे उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गुलजार अहमद को उनके भतीजे ने अपने मामा के साथ मिलकर गोली मारी जिससे गुलजार की मौके पर ही मौत हो गई। गुलजार की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस फोर्स, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है।
राहगीर भी घायल:
बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात हुई है जहां दो हथियारबंद हमलावरों ने मस्जिद के बाहर पूर्व प्रधान की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस हमले में एक राहगीर भी घायल हो गया।