हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के पैठ का चबूतरा पर दो पक्षों के बीच हुए सशस्त्र संघर्ष के दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए। संघर्ष में लाठी-डंडों व अवैध हथियारों का खुलकर प्रयोग हुआ। धौलाना में मंगलवार की देर रात हुए संघर्ष के दौरान इलाके में भगदड़ मच गई और लोग घरों में जा पहुंचे। सूचना पाते ही जनपद के आला पुलिस अफसर व आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
धौलाना के पेठ का चबूतरा पर किसी बात को लेकर गुलफाम और ध्रुव के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट के बाद में संघर्ष में बदले गई। संघर्ष के दौरान लाठी-डंडों और पत्थरों का खुलकर प्रयोग किया गया।
बताते हैं कि एक पक्ष के लोगों ने अवैध हथियारों से फायरिंग कर दी। इस संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि धौलाना में पूर्ण शांति है और सावधानी के तौर पर मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और फुटेज कब्जे में ली गई है। संघर्ष के लिए दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर क्यूआरटी और अन्य थानों की पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला। साथ ही तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।