हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 15 मार्च को हुई राजेश की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर योजना तैयार की और पति राजेश को मौत के घाट उतार दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजेश की पत्नी पुष्पा उर्फ पूजा निवासी रेवड़ा रेवड़ी थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद, कौशल शिवा पुत्र हीरालाल व दीपक उर्फ फाइटर पुत्र गंगा दास निवासी मोहल्ला डबरिया अर्जुन नगर पिलखुवा के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि 15 मार्च को पिलखुवा क्षेत्र के अंतर्गत एक लाश मिली जिसकी शिनाख्त राजेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव रेवड़ा रेवड़ी थाना मुरादनगर गाजियाबाद के रूप में हुई जो तीन-चार साल पहले अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पिलखुवा में रहकर मोची का काम करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी पुष्पा कौशल से काफी गहरी दोस्ती थी। जब राजेश पिलखुवा आकर रहने लगा तो कौशल और पुष्पा की नज़दीकियां काफी बढ़ गई जो प्रेम प्रसंग में बदल गई। दोनों ने शादी करने की सोची और योजनाबद्ध तरीके से राजेश को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची। 13 मार्च को आरोपियों ने राजेश को मयूरी रिक्शा खरीदने के बहाने पिलखुवा बुलाया और जटपुरा वाले रोड पर एक गेहूं के खेत मैं बैठकर राजेश को बियर पिलाई और मौका देख कर चाकू और दरांती से राजेश पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने राजेश का मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया जिससे उसकी शिनाख्त न हो सके। राजेश का फोन तोड़कर गेहूं के खेत में और मसूरी नहर में उसका पर्स फेंक दिया। 15 मार्च की सुबह राहगीरों ने शव देखा तो पुलिस को मामले की जानकारी हुई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल चाकू, दरांती, मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है।