कौन है टिम्बर व्यवसायी के आवास पर हुई लूट का मुखबिर

0
775









कौन है टिम्बर व्यवसायी के आवास पर हुई लूट का मुखबिर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित खुर्जा पेच के सामने कृष्णा गली में 3 मार्च को टिम्बर कारोबारी देवेश गुलाटी के आवास पर तमंचों के बल पर हुई लाखों रुपए की लूट का भेद हापुड़ पुलिस ने खोल दिया है, परंतु एक सवाल जनमानस के पटल पर घूम रहा है कि आखिर वह व्यक्ति कौन है जिसने लुटेरों को लूट करने का निमंत्रण दिया और जानकारी दी कि कारोबारी के आवास से करोड़ों रुपए व जेवर मिलेंगे।

बदमाशों ने अपने मुखबिर से मिली जानकारी के मुताबिक ही लूट की योजना को अंजाम देने की ठानी और एक लम्बे समय तक कारोबारी के प्रतिष्ठान व आवास की रैकी की और भौगोलिक स्थिति तथा लूट के बाद सेफ बच निकलने का विकल्प खोजा, साथ ही लुटेरों ने लूट में इस्तेमाम होने वाले संसाधन जुटाए।

हापुड़ पुलिस ने जिस कड़ी मेहनत से लूट का भेद खोला, उससे व्यापारी व जनमानस में प्रसन्नता है, शेष दो लुटेरे भी जल्दी ही पुलिस जाल में दिखाई देंगे। व्यापारियों ने उस मुखबिर की भी गिरफ्तारी की मांग की है, जो लुटेरों से मिला था और रैकी में सहयोगी बना था।

पांच चॉकलेट पान के साथ एक FIRE PAAN FREE: 7310000347






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here