हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऊर्जा निगम के अधिकारियों को चार साल बाद फर्जी मीटर का पता चला जिसके बाद उन्होंने उपभोक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर 55,000 रुपए का जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि यह मीटर एक दलाल ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से ही सांठगांठ कर लगाया था। इस मीटर का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। बताते चलें कि दलाल समय-समय पर उपभोक्ताओं से बिल के पैसे भी ले जाता था।
हापुड़ की एलएन रोड पर एक मजदूर परिवार ने वर्ष 2019 में एक दलाल को 8,000 रुपए लेकर विद्युत मीटर लगवाया और दलाल लगातार बिल के पैसे उपभोक्ता से ले जाता रहा। अधिशासी अभियंता मनोज कुमार का कहना है कि जांच में पता चला कि मीटर फर्जी है जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है जिसके बाद उपभोक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज 55,000 रु का जुर्माना लगाया गया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606