हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जाने-माने तेल व्यापारी विजय कुमार अग्रवाल को राजस्थान के जयपुर में स्थित बिरला हाउस में पुरस्कृत किया गया। गुणवत्तापूर्ण तेल उत्पादन के चलते उन्हें यह खिताब मिला है। इस अवसर पर तेल व्यापारी संजीव अग्रवाल, तेल व्यापारी रविंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
दरअसल जयपुर स्थित बिरला हाउस में रविवार को 43वां ऑल इंडिया रबि सेमिनार का आयोजन किया गया जहां तेल, बीज, उद्योग, व्यापार आदि पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में हापुड़ निवासी तेल व्यापारी विजय कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिन्होंने सेमिनार में खाद्य तेल तिलहन पर अपने विचार रखे और कहा कि सैंपलिंग के नाम पर उद्यमियों व व्यापारियों का शोषण ना हो। पैकेजिंग में तेल व्यापारियों को जीएसटी रिबेट मिलनी चाहिए और सभी को तेल उत्पादन के दौरान उसकी गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए।
इसी के साथ विजय कुमार अग्रवाल को गुणवत्ता के साथ तेल का उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और अवार्ड देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतों से आए 1700 लोगों ने शिरकत की और अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।