हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला इंद्र नगर में बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने अलमारी में रखी पचास हजार की नकदी, सोने चांदी के जेवर व अन्य कीमती सामान चुरा लिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
इंद्र नगर निवासी राजेश ने बताया कि दो दिन पहले वह अपने गांव गया हुआ था। इसी बीच बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोर घर में दाखिल हुए जिन्होंने 50 हजार की नकदी और कीमती सामान चुरा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।