हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीने पिलाने वालों की अब खैर नहीं है। ऐसे पियक्कड़ों के विरुद्ध पुलिस अभियान चला रही है। जनपद हापुड़ के सभी 10 थानों की पुलिस ने अपने-अपने इलाके में पियक्कड़ों के विरुद्ध अभियान चलाया। इस अभियान में हापुड़ नगर, हापुड़ देहात, बाबूगढ़, सिंभावली, बहादुरगढ़, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुवा, धौलाना, हाफिजपुर व कपूरपुर थाना पुलिस ने 131 पियक्कड़ों को धर दबोचा जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 290 आईपीसी व 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस का यह अभियान गत कई माह से चल रहा है। फिर भी शराबी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
पुलिस द्वारा पकड़े गए पियक्कड़ो में अच्छे खानदान से जुड़े लोग भी शामिल हैं, तो कुछ मजदूर भी हैं जो दिन भर की थकान मिटाने के लिए शराब का सेवन कर रहे थे। पकड़े गए पियक्कड़ों में सर्वाधिक हापुड़ में व हापुड़ देहात पुलिस ने पकड़े हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।