हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में साढ़े नौ करोड़ रुपए की लागत से तीन ओवर हेड टैंक का निर्माण किया जाएगा। निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है जल्द ही इनका निर्माण कार्य शुरू होगा जिससे हजारों ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलेगा।
जल जीवन मिशन व जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जा रहा है। साढ़े नौ करोड़ की लागत से हापुड़ ब्लॉक के गांव जसरूप नगर, लालपुर और भम्हेड़ा में भी एक-एक ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जाएगा। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद टैंक के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।