हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में श्री भैरव बाबा ठठेरान पंचायती मंदिर समिति एवं ठठेरा समाज हापुड़ की एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में 1 अप्रैल 2023 शनिवार को निकलने वाली श्री भैरव बाबा एवं मां काली शोभायात्रा (पंखा महोत्सव) का अध्यक्ष (प्रधान) निर्विरोध सर्वसम्मति से सचिन वर्मा पुत्र भगवती प्रसाद वर्मा को चुना गया।
बैठक में मंदिर प्रधान चंद्र प्रकाश ठठेरे, धनेश ठठेरे, नीरज, राजकुमार रज्जो, कुलदीप, राजेश राजकुमार, गुलाब राय, अशोक, शरद वर्मा, नीरज वर्मा, रवि वर्मा, गौरव वर्मा एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457