हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों की पुलिस ने थानों में पंजीकृत मुकदमों से संबंधित तमंचे, चाकू, मादक पदार्थ, नशीली गोलियां, विस्फोटक सामग्री, अवैध शराब आदि को न्यायालय की अनुमति के पश्चात नियम अनुसार नष्ट किया। तोड़फोड़ कर गड्ढे खुदवा कर व आग लगाकर नष्ट किया गया जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद हापुड़ के थानों पर लंबित 798 मुकदमाती मालों का मंगलवार को निस्तारण किया गया। हापुड़ नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमों से जुड़ी 5,000 लीटर शराब, एक ट्रॉली विस्फोटक सामग्री, थाना हापुड़ देहात में पंजीकृत मुकदमों से जुड़े 281 तमंचे व चाकू, 1050 लीटर शराब तथा 450 ग्राम स्मैक, 8 किलो डोडा, गांजा तथा ढाई सौ नशीली गोलियां, हाफिजपुर थाने में पंजीकृत मुकदमों से जुड़े 36 तमंचे व चाकू, 500 लीटर शराब, 500 ग्राम अफीम तथा चार मुकदमों से संबंधित लाठी-डंडे, थाना बहादुरगढ़ में पंजीकृत 420 लीटर शराब, दो किलो मादक पदार्थ तथा 6 कुंटल लकड़ी, बाबूगढ़ थाने में पंजीकृत मुकदमों से जुड़ी 15 हजार लीटर देसी शराब, 150 पेटी अंग्रेजी, देसी शराब तथा 110 तमंचे व चाकू तथा थाना पिलखुवा में दर्ज मुकदमों से जुड़े 44 तमंचे व चाकू तथा 5 किलो मादक पदार्थ डोडा, 25 ग्राम स्मैक 40 नशीली गोलियों को नियमानुसार नष्ट किया है। कुछ को जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढे खुदवा कर नष्ट किया गया तो कुछ को आग लगाकर नष्ट किया गया। कुलमिलाकर 798 माल मुकदमाती जिसमें कुल 23,320 लीटर शराब, 471 तमंचे व चाकू, 16 किलोग्राम मादक पदार्थ, 290 नशीली गोलियां तथा करीब 1 ट्राली विस्फोटक सामग्री आदि को नियमानुसार तोड़फोड़ कर गड्ढे खुदवा कर आग लगाकर नष्ट किया गया।