हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड नगर पुलिस ने बुधवार को मोबाइल लूट व चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार है जिनके कब्जे से लूट व चोरी के 10 मोबाइल फोन, घटना मे प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल व अवैध असलहा बरामद हुआ है। रास्ते में फोन पर बात करने वालों के फोन आरोपी छीनकर भाग जाते थे जिसे बेचकर वह आर्थिक मुनाफा कमाते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम कैफ पुत्र आरिफ व समीर पुत्र साजिद निवासीगण मजीदपुरा हापुड़ है जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।