हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): होली के पर्व पर एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब सड़क हादसे में 25 वर्षीय कपिल शर्मा की मौत हो गई। मंगलवार को कपिल अपनी ड्यूटी कर वापस घर लौट रहा था। परिजन कपिल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि कपिल शर्मा रास्ते में मौत बनकर रॉन्ग साइड आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ जाएगा। कपिल शर्मा की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
25 वर्षीय कपिल शर्मा पुत्र सुनील दत्त शर्मा निवासी इंद्रलोक कॉलोनी हापुड़ नवीन मंडी में ट्रांसपोर्ट पर ड्यूटी करता था। मंगलवार को वह नवीन मंडी से ड्यूटी कर वापस अपने घर लौट रहा था लेकिन जैसे ही वह गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो उसपर चढ़ने से पहले ही ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का कहना है कि ट्रैक्टर ट्रॉली रॉन्ग साइड आ रही थी जिससे बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को देवनंदिनी लेकर पहुंचे जहां से उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। परिजन जब कपिल शर्मा को मेरठ लेकर पहुंचे तो रात करीब 10:10 पर उसकी मौत हो गई। कपिल शर्मा की मौत से परिवार में कोहराम मचा है जिनकी खुशियां मातम में तब्दील हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।