हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला चमरी में स्थित रेलवे फाटक के पास सोमवार की रात को मालगाड़ी की चपेट में आकर दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।
हापुड़ के मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी विशाखा पुत्री विक्रम तथा तानिया पुत्री प्रमोद एसएसवी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्राएं हैं। सोमवार की दोपहर दोनों वापस लौट रही थी कि चमरी फाटक के पास तानिया रेलवे ट्रैक पर टहलते हुए पहुंच गई। इस दौरान तानिया मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गई जिसे बचाने के लिए दौड़ी विशाखा भी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों छात्राओं को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288
भाकियू नगर अध्यक्ष केशव अग्रवाल की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं: