हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): क्या आपने कभी बिजली के खंभे से पानी निकलता देखा है? आइए आज आपको यह अजीबोगरीब तस्वीर भी दिखा देते हैं… यह तस्वीरें जनपद हापुड़ के धौलाना की है जहां पर मंडी क्षेत्र में स्थित बिजली के पोल से पानी निकल रहा है। जरा सोचिए बिजली के खंभे से पानी निकलना कितना खतरनाक साबित हो सकता है। इसकी वजह से करंट फैल सकता है और लोग इसकी चपेट में आकर झुलस सकते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दें। बिजली के खंभे से पानी काफी तेजी से निकल रहा है जिससे पानी की बर्बादी भी हो रही है। साथ ही लोगों की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है क्योंकि बिजली के खंभे से तार गुजर रहे हैं।