फ्रुटी का स्वाद ले रहा है बंदर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बंदरों में फ्रुटी के प्रति बढ़ती हुई रुचि को देखकर ऐसा लगता है कि वृंदावन के बंदर अब हापुड़ में भी आ गए है, जो दुकान व घरों से मौका लगते ही फ्रुटी ले उड़ते है।
हापुड़ के मौहल्ला जवाहर गंज में बंदर एक दुकान से फ्रुटी चोरी कर ले उड़ा और फ्रुटी का स्वाद अंत तक लेता रहा, जब तक फ्रुटी पूरी तरह समाप्त नहीं हो गई। बंदर के फ्रुटी का स्वाद लेने की वीडियो एक राहगीर ने कैमरे में कैद कर ली, जो अब वायरल हो रही है। आप भी देखें बंदर कैसे फ्रुटी का स्वाद ले रहा है।